मनीषा कोइराला

अली फज़ल और ऋचा चड्ढा की पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज में दिखेगा मनीषा कोइराला का जलवा

एक ज़माना था जब मनीषा कोइराला की गिनती टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस में होती थी और उनके नाम पर फैंस फिल्में देखना पसंद करते थें। पर दौर बदला और मनीषा का नामों निशान बॉलीवुड से खत्म सा हो गया। लेकिन अब काफी समय बाद मनीषा के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये आई है कि जल्द ही एक वेब सीरीज में मनीषा कोइराला अपना जलवा दिखाने जा रही हैं।

अली फज़ल और ऋचा चड्ढा की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी पॉलिटिकल सीरीज

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में लॉन्च की गई अभिनेता अली फज़ल और ऋचा चड्ढा की प्रोडक्शन कंपनी पुशिंग बटन्स स्टूडियो के अगले प्रोजेक्ट में मनीषा कोइराला लीड रोल में नजर आने वाली हैं। खबरों की माने तो पुशिंग बटन्स स्टूडियो एक मल्टी सीजन पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज बनाने की तैयारी में है, जिसके लिए मनीषा कोइराला को अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में दिग्गज अदाकारा मनीषा कोइराला, भारत की प्रथम दलित महिला नेता के किरदार को निभाती नजर आएंगी।

दलित महिला नेता के किरदार में नजर आएंगी मनीषा कोइराला

दरअसल, ये पॉलिटिकल सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है, जिसमें एक निचले तबके से आने वाली महिला के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने तक सफर को दिखाया जाएगा। शो का पहला सीजन मुख्य रूप से एक राजनेता के रूप में उनकी क्षमता और भावनात्मक जुड़ाव पर केंद्रित होने वाला है। पुशिंग बटन्स स्टूडियो द्वारा निर्मित इस शो को लेखक विशाल पॉल और अंशुमान बिस्वास ने लिखा है।

बता दें कि ओटीटी के चलन के बाद से महिला राजनीति से जुड़ी कहानियों का दौर बढ़ा है। इसी कड़ी में इस वेबसीरीज का नाम भी जुड़ गया है। अली फज़ल और ऋचा चड्ढा का यह प्रोडक्शन वर्तमान में स्क्रिप्टिंग दौर में है और अगले साल के अंत तक इसके शुरू होने की उम्मीद है। मेकर्स का मानना है कि यह अब तक के पॉलिटिकल शोज से अलग साबित होगी।

वहीं बात करें पुशिंग बटन्स स्टूडियो की तो हाल ही में इसी प्रोडक्शन के बैनर तले पहले प्रोजेक्ट के तौर पर ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की घोषणा की गई थी। इस प्रोजेक्ट की थीम समाज में सेक्स एजुकेशन के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को चुनौती देती नजर आएंगी। इसका काम अभी प्री-प्रोडक्शन में हैं।

ये भी पढ़ें-
JAI BHIM: नवम्बर में अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी साउथ सुपरस्टार सूर्या की ‘जय भीम’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *