हम दो हमारे दो

‘हम दो हमारे दो’ के साथ ओटीटी पर रंग जमाने आ रही है राजकुमार राव और कृति सेनन की सुपरहिट जोड़ी

फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से सुर्खियां बटोरने वाली राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की सुपरहिट जोड़ी दर्शको के लिए एक और कॉमेडी फिल्म लेकर आ रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजकुमार राव और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ की, जिसकी चर्चाएं काफी दिनों से हो रही हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर ताजा अपडेट ये है कि ये थिएटर की बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं।

फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है ‘हम दो हमारे दो’

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिनेश विजान और Maddock Films अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन के साथ ही परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी नजर आने वाले है। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में राजकुमार राव और कृति ऐसे कपल की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने फैमिली लाइफ को अधिक खुशनुमा बनाने के लिए पैरेंट्स के तौर दो लोगों को गोद लेते हैं। फिल्म में परेश रावल और रत्ना पाठक इसी गोद लिए पैरेंट्स की भूमिका में दिखेंगे।

थिएटर के लिए दर्शकों की उदासीनता देख मेकर्स ने लिया फैसला

वहीं बात करें फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ के ओटीटी रिलीज की, तो देखा जाए तो दर्शक अभी सिनेमाघरों में जाने के लिए तैयार नहीं हैं। हमनें देखा कि बेल बॉटम, चेहरे और थलाइवी जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज तो हुई, लेकिन बिजनेस के नाम पर अपनी लागत के लिए भी जूझती नजर आयीं। इसीलिए मेकर्स का मानना है कि जब तक महाराष्ट्र में सिनेमाघर नहीं खुलते, तब तक सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करना फायदे का सौदा नहीं होगा। इस सब के कारण निर्माताओं के पास अपनी तैयार फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। निर्माता दिनेश विजान भी इसी ट्रेंड को फॉलो करते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि Maddock Films के दिनेश विजान बॉलीवुड के पहले निर्माता थे, जिन्होंने COVID-19 लॉकडाउन के पहले चरण के बाद अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया था। उन्होंने मार्च 2021 में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत हॉरर-कॉमेडी रूही को रिलीज़ किया, जब देश भर के थिएटर 50% क्षमता के साथ खुले थे। हालांकि, लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद चीजें बदली हुई नजर आ रही हैं। सिनेमाघरों के फिर से खुलने की प्रतीक्षा करने के बजाय, विजान ने अपनी दो फिल्में ‘मिमी’ और शिद्दत के लिए सीधे ओटीटी प्रीमियर का विकल्प चुना है।

Rashmi rocket release date: दशहरे के मौके पर ओटीटी पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’, जानिए डेट और डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *