मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार काफी गर्म है। फैंस इसकी रिलीज डेट को जानने के लिए बेसब्र हो चुके हैं, ऐसे में हाल ही में सीरीज के मेकर्स ने फैंस की इस बेसब्री को राहत देने के लिए ये कन्फर्म किया है कि ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन अगले महीने दस्तक देगा। पर वहीं अब खबर आ रही है कि इसकी फाइनल रिलीज डेट लीक हो चुकी है, इसके साथ ही फैमिली मैन 2 सीजन में साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्कीनेनी के किरदार को लेकर भी काफी कुछ खुलासा हो चुका है।
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 11 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर फैमिली मैन के दूसरे सीजन के रिलीज होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ‘द फैमिली मैन 2’ की रिलीज डेट तो सामने आ चुकी है, सिर्फ मेकर्स द्वारा इसकी औपचारिक घोषणा करनी बाकी रह गई है। सोशल मीडिया पर तो लगभग ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन की इस रिलीज डेट को कन्फर्म ही मान लिया गया है।
वहीं बात करें ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीज़न में साउथ एक्ट्रेस सामंथा के किरदार की तो मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा इस सीरीज में विलेन के किरदार में नजर आएंगी। दरअसल, वैसे तो मेकर्स ने सामंथा के किरदार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, पर कुछ बयान के आधार पर सामंथा के किरदार को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा नक्सल या LTTE की कार्यकर्ता हो सकता हैं।
View this post on Instagram
असल में, कुछ ही दिनों पहले सीरीज के निर्माता राज एंड डीके ने सामंथा के जन्मदिन पर उनकी एक तस्वीर शेयर करके बधाई दी थी, जिसमें सामंथा खाकी कपड़े में नजर आई थीं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह द फैमिली मैन 2 में सामंथा का लुक रहने वाला है। वैसे तो द फैमिली मैन का दूसरा सीजन हिंदी के साथ ही दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी, पर देखा जाए तो ये सामंथा का हिंदी सीरीज़ में डेब्यू होगा।
गौरतलब है कि ‘द फैमिली मैन 2’ में मनोज बाजपेयी और समाथा अक्किनेनी के अलावा प्रियामणि, श्रेया धन्वंतरी, सीमा बिस्वास, सनी हिंदुजा, दर्शन कुमार, मिमे गुप्ता और एन अलगमपेरुमल जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।