सिनेमाघरों के बंद होने के बाद अब दर्शकों को ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज का इंतजार रहने लगा है, खासकर वीकेंड पर होने वाली ओटीटी रिलीज दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आती हैं। इस वीकेंड भी ओटीटी पर कई चर्चित सीरीज और फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसमें मनोज बाजपेयी स्टारर ‘रे’ सीरीज भी शामिल है। चलिए आपको इन सबके बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
ग्रहण (Grahan)
इस सप्ताह के ओटीटी रिलीज की शुरूआत हॉटस्टार की सीरीज ‘ग्रहण’ से हो रही है, जोकि सत्यव्यास के प्रसिद्ध उपन्यास ‘चौरासी’ से प्रेरित है। दरअसल, इसमें 1984 के सिख दंगों की पृष्ठभूमि में स्थापित बाप-बेटी के रिश्ते की इमोशनल कहानी दिखाई गई है। डिज्नी हॉटस्टार की इस वेब सीरीज में पवन मल्होत्रा के साथ जोया हुसैन और रंजन चंदेल जैसे कलाकारों ने मुख्य भमिका निभाई है। बता दें कि ये सीरीज 24 जून से स्ट्रीम हो रही है।
रे (Ray)
मनोज बाजपेयी स्टारर ‘रे’ सीरीज 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। दरअसल, ये दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे के जीवन और काम पर आधारित पर एक एंथोलॉजी सीरीज है, जिसमें चार अलग-अलग कहानियां दिखाई जानी है। इन कहानियों में मनोज बाजपेयी, अली फज़ल, के के मेनन, हर्षवर्धन कपूर और गजराज राव जैसे कलाकार रंग भरते नजर आएंगे।
‘धूप की दीवार’ (Dhoop ki deewar )
25 जून को जी5 पर ‘धूप की दीवार’ सीरीज भी रिलीज हो रही है, जिसमें पाकिस्तानी सेलिब्रिटी कपल सजल अली और अहद रजा मीर ने मुख्य भमिका निभाई है। कहानी की बात करें तो उमेरा अहमद द्वारा लिखित और हसीब हसन के निर्देशन में बनी ये सीरीज इस विचार से प्रेरित है कि दो मुल्कों के बीच के विवाद को युद्ध के बजाए शांति और प्रेम से हल करना चाहिए।
थाएन (Thaen)
इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज (OTT release) में साउथ की फिल्म थाएन भी शामिल है, जोकि 25 जून को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। बता दें कि ये फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां पा चुकी है। कहानी की बात करें तो ये दक्षिण की एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसमें एम्बुलेंस चालक को भुगतान करने के लिए पैसे न होने के कारण एक युवक अपनी प्रेमिका का शव खुद उठाकर अपने गाँव ले जाने को मजबूर हुआ था।