नेटफ्लिक्स सीरीज रे

एक किरदार और परिचय कई! नेटफ्लिक्स सीरीज रे में दिखेगा मनोज बाजपेयी का दिलचस्प अंदाज

अमेज़न प्राइम सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में श्रीकांत की भूमिका में जबरदस्त लोकप्रियता पाने के बाद मनोज बाजपेयी जल्द ही एक और सीरीज दिलचस्प भूमिका में नजर आन वाले हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स सीरीज रे की, जिससे मनोज बाजपेयी के किरदार की झलकियां आई सामने आ चुकी है। दरअसल, बुधवार 23 जून को नेटफ्लिक्स सीरीज रे का प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें मनोज बाजपेयी और गजराज राव जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं।

बता दें कि नेटफ्लिक्स सीरीज रे में चार अलग-अलग कहानियां दिखाई जानी है, जिसमें मनोज बाजपेयी और गजराज राव वाले इस हिस्से का टाइटल है ‘हंगामा है क्यों बरपा’, जिसका निर्देशन इश्किया फिल्म के निर्माता अभिषेक चौबे ने किया है। सीरीज के इसी हिस्से का प्रोमो बुधवार को रिलीज किया गया है, जिसमें मनोज बाजपेयी का किरदार दिलचस्प होने के साथ थोड़ा रहस्यमयी भी लग रहा है जो अपना अलग-अलग नाम बता रहा है। यहां देखें ये प्रोमो..

गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स सीरीज रे महान फिल्ममेकर सत्यजीत रे के जीवन और काम पर आधारित पर एक एंथोलॉजी सीरीज है, जिसमें ‘हंगामा है क्यों बरपा’, ‘फॉरगेट मी नॉट’, ‘बहरूपिया’ और ‘स्पॉटलाइट’ नाम की 4 बेहद रोचक कहानियों की दिखाई जाएंगी। इन कहानियों में मनोज बाजपेयी, गजराज राव, अली फजल, श्वेता बसु प्रसाद, अनिंदिता बोस, के के मेनन, बिदिता बाग, दिब्येंदु भट्टाचार्य, हर्षवर्धन कपूर, राधिका जैसे कलाकारों अपने अभिनय से रंग भरा है।

नेटफ्लिक्स सीरीज रे

बता दें कि ये सीरीज 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। वैसे इसके ट्रेलर और प्रोमो से इतना साफ हो गया है कि ये सीरीज आर्ट सिनेमा के चाहने वालों के लिए बेहद खास होने वाली है, हालांकि ये ओटीटी दर्शकों को कितना लुभा पाएगी ये तो इसके रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं ‘द फैमिली मैन’ के बाद मनोज बाजपेयी नेटफ्लिक्स सीरीज रे में बिलकुल ही अलग भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि मनोज बाजपेया का ये नया अवतार क्या कमाल करता है?

ये भी पढ़ें-
Ray Trailer: नेटफ्लिक्स सीरीज में मनोज बाजपेयी, गजराज राव, के के मेनन और अली फजल संग मचाएंगे धूम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *