हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई तापसी पन्नू (Taapsee pannu) की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘एनाबेल सेतुपति’ काफी सुर्खियों बटोरी हैं। हालांकि फिल्म को लेकरमिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है, वहीं अब फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरों को बाजार गर्म है। जी हां, बता दें कि तापसी की ‘एनाबेल सेतुपति’ की सीक्वल (Annabelle sethupathi 2) जल्द आने वाली है, जिसकी कहानी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि, फिल्म ‘एनाबेल सेतुपति’ ब्रिटिश लड़की एनाबेल और राजा देवेंद्र राठौर की प्रेम कहानी है, जिसमें पुनर्जन्म और हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। वहीं फिल्म के क्लाइमेक्स में छोड़े गए कुछ अनसुलझे सवाल दूसरे पार्ट की ओर इशारा करते हैं, जिसकी पुष्टि मेकर्स ने फिल्म के अंत में कर कर ही दिया है। इस आर्टिकल में उन सब संभावित कथानकों पर बात करने की कोशिश करेंगे जो फिल्म के आगामी पार्ट की थीम का हिस्सा बन सकती है।
- हमें एनाबेल सेतुपति के दूसरे हिस्से (Annabelle sethupathi 2) में रुद्रा (तापसी) और उसके परिवार के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकती है। जैसा कि पहले सीजन में बताया गया है रूद्रा भूतों को उनकी मुक्ति की ओर ले जाती है। ऐसे में अगले सीजन में रूद्रा के परिवार के अन्य सदस्यों को भी पिछले जन्म से जोड़ा जा सकता है।
- जैसा कि हम जानते हैं, रुद्रा एनाबेल का पुनर्जन्म है, जिसे 1940 के दशक में एक जमींदार ने मार डाला था। अंत में हमें पता चलता है कि वीरा सेतुपति ( विजय सेतुपति ) का पुनर्जन्म भी जीवित है जो फिर से रुद्र के प्यार में पड़ जाता है। लेकिन उनकी मुलाकात जल्दबाजी और उलझन के अलावा और कुछ नहीं थी। पार्ट-2 में इन दोनों के बीच मॉडर्न लव स्टोरी भी दिखाई जा सकती है।
- पहले पार्ट के अंत में सभी भूत मुक्ति प्राप्त करते हैं लेकिन जमींदार (जगपति बाबू) अंत तक मुक्ति नहीं पाते हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि उनकी आत्मा महल में फंसी रहेगी, जो अब सरकारी संपत्ति बन गई है। बाबू पश्चाताप कर सकते हैं और आने वाली फिल्म में शांति पा सकते हैं।
इसके अलावा मेकर्स इस कहानी को यहीं विराम देकर एक नये प्लॉट के बारे में भी विचार कर सकते हैं।