इस डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में मनोरंजन का दूसरा नाम वेब सीरीज है .. आज फिल्मों से कहीं अधिक लोग वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। दरअसल, लंबे अतंराल वाली सीरज में कहानी से लेकर किरदार सभी में गहराई देखने को मिलती है। ऐसे में वेब सीरीज एक सीजन को देखने के बाद दूसरे के प्रति भी लोगों में खासा दिलचस्पी बन जाती है। ऐसी ही एक सीरीज का दूसरा सीजन इन दिनों खबरों में बना हुआ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज द फैमिली मैन की, जिसका दूसरा सीजन 4 जून को रिलीज होने वाला है।
रिलीज से पहले ही ‘द फैमिली मैन 2’ खासा सुर्खिया बटोर चुका हैं, फैंस की बेसब्री दिन पर दिन इसके लिए बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में जानने वाली बात है कि आखिर ‘द फैमिली मैन’ में ऐसा क्या है जो इसके दूसरे सीजन के लिए भी फैन्स बेसब्र हो चुके हैं। चलिए कुछ बिंदुओं में समझते हैं इसे
मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी
जी हां, इस बात से बिलकुल इंकार नहीं किया जा सकता है कि ‘द फैमिली मैन’ की लोकप्रियता की वजह मनोज बाजपेयी का स्टारडम भी है। सीरीज के मुख्य किरदार श्रीकांत के रूप में मनोज बाजपेयी अपने पूरे फॉर्म में नजर आए हैं, बात चाहें हास्य की हो या एक्शन सीन की वो हर दृश्य में जंचे हैं। इस पूरी सीरीज का मुख्य आर्कषण वहीं रहे हैं, स्क्रीन पर मनोज बाजपेयी को देखते ही बनता है। ऐसे में द फैमिली मैन वेब सीरीज ने मनोज बाजपेयी की फैन फॉलोइंग बनाई हैं, जो अब इस सीरीज के दूसरे सीजन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
स्पाई थ्रिलर सीरीज का रोमांच
इस सीरीज के पापुलर होने की दूसरी बड़ी वजह है इसका कंटेंट.. दरअसल, स्पाई थ्रिलर सीरीज का अपना ही मजा है, जिसे देख फैंस दुनिया भूल जाते हैं। जिसमें मनोज बाजपेयी अंडर कवर एजेंट बने हुए हैं। ‘द फैमिली मैन’ भी एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जिसमें मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत अलग-अलग मिशन पर जाता है, इससे सीरीज में रोचकता बनती है।
स्पाई थ्रिलर सीरीज में ह्यूमर का तड़का है द फैमिली मैन
स्पाई थ्रिलर सीरीज होने के बावजूद ये सीरीज गंभीरता और निरशता से बचती है, जिसकी वजह इसमें मौजूद ह्यूमर है। श्रीकांत का किरदार अंडर कवर एजेंट होने के बावजूद काफी मजाकिया है, जो अपनी फैमिली के साथ ही अपने सहयोगियों और यहां तक कि दुश्मनों से भी मजाक का मौका नहीं छोड़ता। श्रीकांत मौका देखते ही कहानी गढ़ने में माहिर है, जो उसकी एक तरह की विशेषता है। इसके जरिए कभी वो बीवी और बच्चों को मनाता है, तो कभी ड्यूटी पर मुश्किल हालात को आसान बनाता है।
द फैमिली मैन की कहानी है रोचक
इस सीरीज का टाइटल इसकी कहानी का पूरा सार कह देता है, इसका नायक श्रीकांत एक तरफ आम आदमी की तरह पारिवारिक झंझावतों से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ हीरो के रूप में देख के दुश्मनों से लड़ता नजर आता है। परिवार के लिए वो एक फैमिली मैन है जबकि देश के लिए जाबांज सैनिक। काम और परिवार के बीच फंसे फैमिली मैन श्रीकांत की लाइफ जर्नी का काफी रोचक है, जो कहानी के रूप में दर्शकों को बांधे रखती है।
साउथ सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी की एंट्री
अब अगर ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन के मुख्य आकर्षण की बात करें तो वो है साउथ सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी की एंट्री। इस सीजन में श्रीकांत( मनोज बाजपेयी) का सामना राजी के रूप में सामंथा अक्किनेनी से होना है। चूंकि सामंथा अक्किनेनी की अपनी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में सामंथा की मौजूदगी भी इस सीरीज दूसरे सीजन के लिए फैंस की बढ़ती दिलचस्पी की एक वजहै है।
ये सभी वो वजहे हैं जिनके चलते ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन को लेकर इन दिनों फैंस में एक्साइटमेंट का माहौल बना हुआ है। अगर आपने अभी तक पहला सीजन नहीं देखा है तो उसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख लें ताकी, आगे दूसरे सीजन का पूरा मजा ले सकें।