डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में लगभग हर रोज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफर्म पर कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है, यहां फिल्म से लेकर वेब सीरीज और शोज की भरमार है। पर डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में टीवीएफ (tvf) एक ऐसा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म के समानान्तर चलते हुए दर्शकों को अलग ही तरह का कंटेंट देता है। टीवीएफ की हालिया सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ भी इसी की बानगी है, जिसने फिलहाल इंटरनेट पीढ़ी के युवाओं को अपने आगोश में ले रखा है। खासकर इस सीरीज के फाइनल एपिसोड (TVF Aspirants final episode) ने इंटरनेट पर इमोशन का दरिया ही बहा दिया। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है टीवीएफ की इस वेब सीरीज में जिसने सोशल मीडिया से लेकर बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को हिला कर रख दिया है।
दरएसल, टीवीएफ (tvf) यूपीएससी परिक्षा को केंद्र में रहकर 5 एपिसोड वाली सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ लेकर आया है, जिसकी कहानी UPSC की तैयारी करने वाले हर बंदे को बिलकुल अपनी सी लग रही है। 7 अप्रैल से टीवीएफ की इस सीरीज के एक-एक एपिसोड हर सप्ताह यू-ट्यूब पर स्ट्रीम किए गए हैं। ऐसे में इसके हर एक एपिसोड के साथ दर्शकों की लगाव बढ़ता गया है और 8 मई को स्ट्रीम हुए इसके फाइनल और 5वें एपिसोड (TVF Aspirants final episode) ने तो मानों समां ही बांध दिया, जिसका फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था।
यूपीएससी, दोस्ती और प्यार को समर्पित है एस्पिरेंट्स
इस सीरीज की कहानी की बात करें तो इसका केंद्र दिल्ली के राजेंद्र नगर को बनाया गया है, जोकि यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए मक्का की तरह है। ये जगह यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों से आए यूपीएससी उम्मीदवारों के जीवन और कठीन संर्घष का साक्षी रहा है। ऐसे ही तीन दोस्तों अभिलाष, गुरी और एसके की कहानी इस सीरीज़ में दिखाई गई है, जो एक ही सपना पाले इस जगह आते हैं। इनमे से अभिलाष तो राजेंद्र नगर से निकलकर अपने सपने को पूरा करने में कामयाब हो जाता है और बाकी दो दोस्त अभी भी राजेंद्र नगर की गलियों में घूम रहे हैं।
इनमें से एक इसी राजेंद्र नगर के एक कोचिंग संस्थान में अपने सालों अनुभव के आधार ज्ञान बांट रहा है तो दूसरा जूते के व्यवसाय में लग चुका है। पहला दोस्त जो कामयाब है उसका इन दोनों से कनेक्शन नहीं रहा है, पर ये दोनों दोस्तों अपने संघर्ष के दिनों के साथ उसे भी याद करते रहते हैं और इन्ही यादो के जरिए कहानी बार-बार फ्लैश बैक में जाती है, जहां तीनों एक साथ कभी तैयारी कर रहे होते हैं। इस कहानी में लव ट्राएंगल भी है, जहां कभी अभिलाष की गर्लफ्रेंड रही धैर्या अब गुरी से शादी करने जा रही है।
संदीप भैया ने जीता है सबका दिल
इस कहानी में उस चाय वाले का जिक्र भी है जो छात्रों को अपनी चाय के साथ यूपीएससीस के बारे अपना मुफ्त का ज्ञान भी पिलाता रहाता है, तो मकान मालिक का भी जिनके साथ छात्र अपने खट्टे मीठे अनुभव बांटते है। साथ ही इस सीरीज में संदीप भैया के रूप में एक ऐसा किरदार भी रखा गया है जो हर छात्र के अपने कॉलेज लाइफ में सीनियर के रूप में मिल ही जाता है। संदीप भैया के किरदार को बॉलीवुड एक्टर सनी हिंदुजा ने अपने अभिनय से इतना जींवत बना डाला है कि वो हर दिल अजीज बन चुका है। यहां तक कि फाइनल एपिसोड से पहले इंटरनेट पर संदीप के यूपीएससी क्लीयर होने के लिए दुआओं का दौर भी शुरू था।
फिलहाल संदीप भैया का यूपीएससी क्लियर होता है कि नहीं, कहानी के मुख्य किरदार अभिलाष, गुरी और एसके के बीच की दूरियां खत्म होती हैं की नहीं और अभिलाष की गर्लफ्रेंड रही धैर्या अब गुरी से शादी क्यों करने जा रही है ये सब जानने के लिए तो आपको ये सीरीज देखनी होगी। बता दें कि ‘एस्पिरेंट्स’ के फाइलन एपिसोड (TVF Aspirants final episode) समेत पांचों एपिसोड यू-ट्यूब पर मौजूद है, जिसे ऑनलाइन कभी भी देख सकते हैं।
कलाकारों ने जीवंत किए किरदार
बात करें इस सीरीज में कलाकारों के अभिनय की तो वो कमाल की है, बात चाहें अभिलाष के किरदार में नवीन कस्तूरिया की करें या गुरी के रूप में शिवंकित सिंह परिहार, या फिर एसके के किरदार में अभिलाष थपियाल की सभी कलाकारों ने बेहद वास्तविक अनुभव किया है, जिसके चलते आपको ये सीरीज देखते हुए अनुभव होता है मानो इसके किरदार आपके आसपास के लोग हैं। उनके आंसू और उनका गुस्सा आप सिर्फ स्कीन पर नहीं देखते बल्कि उसे महसूस भी करते हैं।
कुल मिलाकर एक सरल सी कहानी को कलाकारों के बेहतरीन अभिनय और टीवीएफ जैसी अनुभवी टीम की मेहनत ने जो रूप दिया है, वो सीधे दर्शकों के दिल में उतर जाता है। इस सीरीज को देखने के बाद इसकी यादें आपके ज़ेहन में और किरदार आपके आंखों के सामने बस जाते हैं। तो फिर देर किस बात की देख डालिए टीवीएफ की सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’, क्योंकि कोरोना काल के इस बुरे दौर में ये सीरीज की राहत की तरह है।