Hotstar best web series

Hotstar best web series: एंटरटेनमेंट का फुल डोज हैं हॉटस्टार की ये सीरीज, आपने देखी क्या?

वेब सीरीज देखने का शौक रखते हैं तो आपके लिए हमारा ये आर्टिकल खास हो सकता है, जिसमें हम आपको बता रहे हैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज के बारे में। दरअसल, चाहे वह ड्रामा, क्राइम, एक्शन, थ्रिलर हो या अन्य कोई भी जॉनर, Hotstar ऐसे कई हिंदी वेब सिरीज़ ले कर आया है, जो आपको घंटों तक अपने टीवी या स्मार्टफोन से जोड़े रख सकता हैं। हालांकि, इतने सारे सीरीज में से, आपको सबसे पहले किसे देखना चाहिए? तो इस मुश्किल हम आसान कर देते है। क्यूँकि हम आपको बताने जा रहे है Hotstar की कुछ चुनिंदा वेब सीरीज (Hotstar best web series) के बारे में जो दिलचस्प प्लॉट, कटेंट में नयापन और अच्छे निर्देशन का दावा करती हैं।

सिटी ऑफ ड्रीम्स (city of dreams)

City Of Dreams 2 review

Hotstar best web series की लिस्ट में पहले नम्बर पर है सिटी ऑफ ड्रीम्स । नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित यह सीरीज महाराष्ट्र की पृष्ठभूमि में रची गई है, जिसमें अतुल कुलकर्णी, एजाज खान, प्रिया बापट और सचिन पिलगांवकर जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। कहानी की बात करें तो ये सीरीज परिवारवाद की राजनीति को दर्शाती है, जिसमें पहले सीजन में जहां राजनीतिक उत्तराधिकार के लिए एक बहन और भाई के संघर्ष को दिखाया गया था, वहीं दूसरे सीजन में सत्ता की लड़ाई बेटी और पिता के बीच होती दिखाई गई है। बता दें कि हॉटस्टार की इस सीरीज का दूसरा सीजन (City Of Dreams 2) हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर हैं।

स्पेशल ऑप्स (Special ops)

Special Ops

साल 2020 में डायरेक्टर नीरज पांडे की वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। दरअसल, ‘ए वेडनेस्डे’, ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ जैसी रिएलेस्टिक फिल्में बना चुके नीरज ने इस वेब सीरीज को भी वही खास ट्रीटमेंट दिया है, जिसमें रिएलटी के साथ ही स्पाई थ्रिलर का भी तड़का है। केके मेनन स्टारर इस वेब सीरीज की लोकप्रियता ही है कि हाल ही में नीरज पांडे ने इस वेब सीरीज की अगली कड़ी यानी कि Special Ops 1.5 की घोषणा की है, जिसमें ‘हिम्मत सिंह’ की बैक स्टोरी देखने को मिलेगी।

ग्रहण (Grahan)

Hotstar best web series - Grahan

ग्रहण एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है, जोकि मशहूर लेखक सत्य व्यास की किताब 84 से प्रेरित है। कहानी की बात करें तो इस सीरीज की कहानी चौरासी में हुए सिख दंगों के पृष्ठभूमि पर रची गई है। जिसमें अमृता सिंह जो राँची की सिटी एसपी है उन्हें 1984 के सिख दंगों की फिर से जांच की जिम्मेदारी मिलती है। पर अमृता जब इस केस की जांच करती है अमृता को कुछ ऐसे साक्ष्य मिलते हैं जो उसके पिता के अतीत से जुड़े होते हैं। वहीं सीरीज की सबसे ख़ास बात बैकग्राउंड में चल रहे ऋषि ओर मनु की प्रेम कहानी है जिसने दर्शकों को कहानी के साथ बांधने का काम बखूबी किया है ।

आर्या Aarya

Hotstar best web series - Aarya

Hotstar best web series की लिस्ट में अगला नम्बर पर है सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज आर्या Aarya का। बता दें कि डज़ वेब सीरीज ‘पोनाज़ा’ पर आधारित ये क्राइम ड्रामा आर्या सरीन नाम की एक लेडी डॉन की कहानी है, पर असल में देखा जाए तो ये उन तमाम औरतों की दास्तां बयां करती है जो पति के आकस्मिक मौत के बाद विपरित परिस्थितियों का सामना करती हैं।

इसमें दिखाया गया है कि कैसे पति की हत्या के बाद आर्या बच्चों की सुरक्षा के लिए मजबूरन परिवार के गैर कानूनी धंधे में उतरती है और वहां उसे दुश्मनों के साथ ही अपने करीबियों के चालबाजी का भी शिकार होना पड़ता है। वहीं सुष्मिता ने इस सशक्त महिला के किरदार में अपनी अदाकारी से जान डाल दी है। सुष्मिता सेन के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया, नमित दास, मनीष चौधरी, विकास कुमार जैसे कलाकार इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

हंड्रेड (Hundred)

लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु अभिनीत वेब सीरीज ‘हंड्रेड Women oriented web series है। दरअसल, ये 42 साल की एसीपी सौम्या शुक्ला और मतगणना कंपनी में काम करने वाली युवा लड़की नेत्रा की कहानी है। दोनो अपनी जिंदगी में परेशान हैं.. एसीपी सौम्या शुक्ला का दुख ये है कि पूरी प्रतिभा और लगन होने के बावजूद वो अपने डिमार्टमेंट के लिए आइटम गर्ल से अधिक कुछ नहीं है तो वहीं नेत्रा को एक रोज अचानक पता चलता है कि उसकी जिंदगी के सिर्फ सौ दिन बाकी है। ऐसे में जब दोनो एक रोज जिंदगी के एक चौराहे पर मिलती हैं तो अपनी जिंदगी में रोमांच भरने के लिए एक दूसरे से साझेदारी करती हैं। पर बाद में ये साझेदारी ही दोनो पर भारी पड़ती है। इस तरह से देखा जाए तो कहानी बेहद दिलचस्प है और दो अलग-अलग उम्र की औरतों के जिंदगी के जरिए महिलाओं की सामाजिक स्थितियों पर कटाक्ष करती है।

 

नवम्बर स्टोरी (November story)

Hotstar best web series - November story

बात अगर Hotstar best web series की हो रही है तो नवम्बर स्टोरी को कैसे भूल सकते हैं। तमन्ना भाटिया स्टारर इस सीरीज को IMDB पर 8.6 की अच्छी रेटिंग मिली है, जिसकी वजह है सस्पेंस और रोमांच से भरपूर इसकी जबरदस्त कहानी। जी हां, वैसे तो इस वक्त क्राइम थ्रिलर के नाम पर धड्ड़ले से सीरीज का निर्माण हो रहा है, जहां हर सप्ताह कोई न कोई क्राइम सीरीज रिलीज होती हैं। पर देखा जाए तो नवम्बर स्टोरी इन सबसे अलग है, जिसमें एक रोचक कहानी को अलग अंदाज में पेश किया गया है। बात करें इसकी कहानी की तो ये बाप-बेटी के रिश्तें की कहानी है, जिसमें बेटी अपने पिता को बचाने के लिए हर सम्भव कोशिश करती है। मेन लीड के रूप में तमन्ना भाटिया इस सीरीज में काफी जंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *