फिल्म ‘भुज’

मिलिए अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ के मेन विलेन से, जिसने दिलीप कुमार के चलते इंड्रस्टी में रखा कदम

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay devgn) की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj the pride of india) इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं… फिल्म की कहानी से लेकर किरदार सभी खबरों में बने हुए हैं। पर इन सबके बीच फिल्म के एक मुख्य किरदार से अभी पर्दा नहीं उठा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘भुज’ के खलनायक की, जिसके बारे में बहुत सारे फैंस जानना चाहते हैं। इसलिए हम लेकर आए हैं फैंस के इस सवाल का जवाब…

कौन है अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ का विलेन

जी हां, बता दें कि फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अभिनेता एक्टर ज़ाहिद अली (Zahid Ali) खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल, फिल्म में ज़ाहिद अली पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर बेग के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसके नेतृत्व में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। जिसके बाद भारतीय स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक (Vijay karnik) ने मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार भारतीय सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके।

Zahid ali as main villain in film Bhuj

फिल्म ‘भुज’ (Bhuj) में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक (Vijay karnik) के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस तरह से फिल्म भुज में ज़ाहिद अली, अजय देवगन से टक्कर लेते नजर आने वाले हैं। अब बात करें ज़ाहिद अली की तो ज़ाहिद फिल्म, टीवी और थिएटर तीनो ही मंचों पर अभिनय कर चुके हैं। वो साल 2007 में आई फिल्म ‘रेड स्वास्तिक’ और अरबाज खान स्टारर फिल्म ‘वजह’ में जहां नजर आ चुके हैं, तो वहीं ‘नादान परिंदे घर आ जा’, ‘जीनी और जुनूट, ‘बड़ी देवरानी’, ‘मधुबाला – एक इश्क़ एक जुनून’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं।

फिल्म सौदागर से की है फिल्मी करियर की शुरुआत

गौरतलब है कि ज़ाहिद अली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुभाष घई की चर्चित फिल्म ‘सौदागर’ से की थी, जिसमें उन्होनें अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip kumar) की युवावस्था का किरदार निभाया था।असल में ज़ाहिद को फिल्म सौदागर में काम भी दिलीप कुमार के चलते मिला था। दरअसल, इस बारे में ज़ाहिद बताते हैं फिल्म सौदागर में युवा दिलीप कुमार की भूमिका निभाने के लिए खुद दिलीप कुमार ने उन्हें चुना था क्योंकि उन्हें पता था कि केवल एक अच्छा कलाकार ही उनके किरदार को निभा सकता है।

Film Actor Zahid Ali

चूंकि अभिनेता जाहिद अली एक अच्छे थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं, इसलिए उनकी प्रतिभा को देख दिलीप कुमार ने उन्हें अपने युवास्था का किरदार निभाने का मौका दिया था। वहीं फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन और संजय दत्त जैसे बड़े कलाकारों के सामने नकारात्मक किरदार निभाने को लेकर अभिनेता ज़ाहिद अली का कहना है कि ये मेरे लिए बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण था। फिल्म ‘भुज’ के जरिए दोबारा से फिल्म जगत में अपना पहचान स्थापित करने के लिए ज़ाहिद काफी उत्साहित भी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *