जोड़िया आसमान में बनती हैं और धरती पर शादी के साथ उनका मिलन होता है, ये आम धारणा सदियों से चली आ ही है। पर आज के समय में शादी के साथ ही गलत धारणाएं भी खूब चल रही हैं। साल 2019 में आई अमेज़न प्राइम सीरीज ‘मेड इन हैवन’ ने शादी के बहाने रची गई इन धारणाओं पर करारा चोट किया था, जिसके चलते दर्शकों को ये सीरीज काफी पसंद आई थी। अब एक बार फिर ये सीरीज दर्शकों के बीच दस्तक देने जा रही हैं, जिसमें (Made in Heaven 2) एक साथ कई पापुलर एक्ट्रेस दुल्हन बनी नजर आएंगी।
गौरतलब है कि अमेज़न प्राइम सीरीज ‘मेड इन हैवन’ की कहानी एक वेडिंग कंपनी मेड इन हैवन के इर्द-गिर्द रची गई है, जिसे दो लगा चला रहे हैं तारा ( शोभिता धूलीपाल) और करण (अर्जुन माथुर) । तारा जहां निम्न मध्यमवर्ग की लड़की है, जिसने एक हाई क्लास लड़के से शादी की है, तो वहीं करण खुद गे हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों का सपना वेडिंग कंपनी ‘मेड इन हैवन’ को सफल बनाना है। ऐसे में वेडिंग प्लान के साथ दोनों अलग परिवारों से मिलते हैं और हर इस तरह से हर एपिसोड में एक शादी की कहानी दिखाई जाती है। कुल मिलाकर सीरीज काफी रोचक है।
बता दें कि ‘मेड इन हैवन’ के दूसरे सीजन (Made in Heaven 2) को मेकर्स ने और भी भव्य बनाने की योजना बनाई है। दरअसल, पिछले सीज़न की तरह, इस बार भी हर एपिसोड में एक नई शादी होगी, जिनमें जैकलीन फर्नांडीज, मृणाल ठाकुर, राधिका आप्टे, दीया मिर्जा, नीलम कोठारी और शिबानी दांडेकर जैसी एक्ट्रेस दुल्हन बनी नजर आएंगी। कुल मिलाकर इस बार का सीजन और भी रोचक होने वाला है। वहीं ज़ोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा निर्मित पहले सीज़न में श्वेता त्रिपाठी, अमृता पुरी, रसिका दुगल, नीना गुप्ता, दीप्ति नवल, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, विक्रांत मैसी, विनय पाठक गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे।