नेटफ्लिक्स की पापुलर वेब सीरीज Money Heist इन दिनों खासा सुर्खियों में बनी हुई है। 3 सितम्बर को सीरीज का फाइनल सीजन (Money Heist 5) रिलीज हो रहा है, ऐसे में इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि जयपुर की एक कंपनी ने मनी हाइस्ट का फिनाले देखने के लिए अपने पूरे स्टॉफ को एक दिन की छुट्टी दे दी है।
जी हां, बता दें कि जयपुर की आईटी कंपनी Verve Logic ने मनी हाइस्ट के प्रति दर्शकों को दीवानगी देखते हुए ये फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि पहले कंपनी ने ऑफिस में ही कर्मचारियों को Money Heist का फिनाले दिखाने का प्लान किया था, पर बाद में स्टॉफ को फ्री टाइम देने के लिए कंपनी ने शुक्रवार की छुट्टी घोषित कर दी। इसके लिए Verve Logic ने बकाएदे ईमेल कर औपचारिक रूप से छुट्टी की अनाउंसमेंट की है। ऐसे में इस वक्त सोशल मीडिया पर कंपनी के इस ईमेल का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, Netflix & Chill Holiday टाइटल के साथ इस ऑफिशयल ईमेल में लिखा गया है कि ‘हमने ऐसा फैसला सिर्फ छुट्टी के लिए आने वाले फर्जी मेल्स, कई लोगों के एकसाथ छुट्टी पर जाने, फोन नंबर के स्विच ऑफ आने से बचने के लिए नहीं किया है, बल्कि हम जानते हैं कि कभी-कभी चिल्ल करना आपके काम की ऊर्जा बढ़ाने के लिए अच्छी दवा साबित होती है’। ईमेल में आगे लिखा गया है… ‘इसलिए पॉपकॉर्न लेकर अपने सोफे पर आराम से बैठिए और हम सभी के प्यारे प्रोफेसर और पूरी कास्ट को आखिरी सलाम देने के लिए तैयार हो जाइए’।
बता दें कि इतना ही नहीं जयपुर के ये कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन (Netflix Subscription) भी दे रही है। जाहिर तौर पर इससे कंपनी के सभी कर्मचारी जहां काफी खुश हैं। तो वहीं बाकी लोग ये पूछने लगें है कि इस कंपनी में अप्लाई कैसे कर सकते हैं।