फील्स लाइक इश्क़

इश्क का खुशनुमा अहसास लेकर आई है नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’, पढ़ें रिव्यू

ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix ने अपने दर्शकों के लिए एक से अधिक कहानियों वाली एंथोलॉजी सीरीज का ट्रेंड सेट कर दिया है। इस कड़ी में लस्ट स्टोरिज, हॉरर स्टोरिज, अजीब दास्तान के बाद, अब एक साथ 6 लव स्टोरी की सौगात लेकर आई है नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’ (Feels like ishq) । जी हां, बता दें कि 23 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर एंथोलॉजी सीरीज फील्स लाइक इश्क़ रिलीज हो चुकी है और हम अपने पाठकों के लिए लेकर आए हैं इस सीरीज का रिव्यू।

प्यार का सिक्सर है नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’

शुरूआत करते हैं कहानी के साथ तो ‘फील्स लाइक इश्क़’ की सभी कहानियों का सार कुछ यूं है कि अक्सर जिंदगी में प्यार अप्रत्याशित तरीके से आता है जब आपको इसकी कोई उम्मीद नहीं होती है, पर ये प्यार तब छूट जाता है जब आप इससे सबसे अधिक उम्मीद लगा बैठते हैं। दरअसल, सेहर अली लतीफ (जिनकी याद में श्रृंखला समर्पित है) और शिवानी द्वारा निर्मित इस सीरीज की कहानियां प्यार को नही बल्कि उसके अहसास को बयां करती हैं।

सेव द डेट – Save The Da(y)te

नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’

इस सीरीज की पहली कहानी है रुचिर अरुण द्वारा निर्देशित ‘सेव द डेट’ Save The Da(y)te, जिसमें राधिका मदान और अमोल पाराशर ने मुख्य भूमिका निभाई है। राधिका ने इसमें बेहद बिंदास ख्यालों वाली लड़की का किरदार निभाया है, जो अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए काफी एक्साइटेड है, पर तभी उसे पता चलता है कि उसकी फ्रेंड अपनी शादी छोड़ कर भाग चुकी है। ऐसे में  वो अपनी फ्रेंड को ढूंढने निकलती है और उसकी मुलाकात वेडिंग प्लानर से होती है, जिसे प्यार और शादी में बिलकुल ही विश्वास  नहीं है, ऐसे में दोनो किस तरह से अपने स्वभाव और सोच से एक दूसरे को प्रेरित करते हैं कहानी इसी पर आधारित है।

क्वारंटीन क्रश Quaranteen Crush

Quaranteen Crush- Feels Like Ishq

इस सीरीज की दूसरी कहानी है ‘क्वारंटीन क्रश’ जिसे अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना ने डायरेक्ट किया है और इसमें काजोल चुग और मिहिर आहूजा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। कहानी कोरानाकाल की है, जहां एक लड़के के सामने वाले घर में एक लड़की क्वारंटीन होने के लिए आती है। लड़का गिटार बजाने का शौक रखता है तो वहीं लड़की इसमें पहले से ही ट्रेंड है। ऐसे में लड़का, उस लड़की की तरफ आर्कषित होता है और उससे हर रोज मिलने के लिए अपना मां से छुपकर उसे लंच देने जाता है। पर बाद में जब लड़की को पूरा सच पता चलता है तो क्या होगा इस क्वारंटीन क्रश का हाल, कहानी इसी रोमांच के साथ किशोरावस्था के आकर्षण को बयां करती है।

स्टार होस्ट- Star Host

Star host- Feels like Ishq

सौरभ जॉर्ज स्वामी की लिखी और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित चौथी कहानी है ‘स्टार होस्ट’, जिसमें रोहित सराफ और सिमरन जेहानी ने मुख्य किरदार निभाए हैं। ये कहानी एक लड़के की है, जो अपनी ड्रीम ट्रिप को पूरा करने के लिए पैरेंट्स की अनुपस्थिति में अपने घर को रेंट पर देता है। ऐसे में एक रोज एक लड़की जोकि अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद सोलो ट्रिप पर निकली है, वहां रहने आती है। उन दोनों की ये मुलाकात उनकी जिंदगी में किस तरह का बदलाव लाती है कहानी इसी पर आधारित है।

शी लव्स मी, शी लव्स मी नॉट She Loves Me, She Loves Me Not

She Loves Me, She Loves Me Not

दानिश असलम और सुलगना चटर्जी द्वारा लिखित ये कहानी सेम सेक्स रिलेशनशिप पर आधारित है, जिसमें सबा आज़ाद और संजीता भट्टाचार्य ने मुख्य भूमिका निभाई है। कहानी दो लड़कियों के बारे में जो एक ही ऑफिस में काम करती हैं। दोनो एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं, पर धीरे-धीरे एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो जाती हैं। हालांकि दोनों में कोई आगे बढ़कर इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा है। ऐसे में क्या होगा जब इस अहसास का इजहार होगा, कहानी इसी पर बेस्ड है।

इंटरव्यू- Interview

Interview - Feels like ishq

आरती रावल द्वारा लिखित और सचिन कुंडलकर द्वारा निर्देशित 5वीं कहानी है ‘इंटरव्यू’ जिसमें ज़ैन खान और नीरज माधव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। ये कहानी अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए एक लड़के और लड़की है, जो एक जॉब इंटरव्यू के दौरान मिलते हैं। लड़की उस इंटरव्यू के लिए कॉंफिडेंट है, पर मलयाली लड़का जो मुश्किल से हिंदी बोल पाता है वो काफी डरा हुआ है। ऐसे में लड़की उस लड़के को न सिर्फ टिप्स देती है बल्कि उसके लिए वो जॉब भी छोड़ देती है। इस तरह से ये कहानी प्रतिस्पर्धा के दौर में दूसरे के लिए लगाव की भावना को दिखाती है।

इश्क मस्ताना Ishq Mastana

नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’

एंथोलॉजी सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’ की आखिरी और छठी कहानी है इश्क मस्ताना, जिसे जयदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है। इसमें तान्या मानिकतला और स्कंद ठाकुर जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। ये कहानी भी दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए लोगों के बीच उपजी प्रेम की कहानी है। इसमें लड़का अपने ब्रेकअप के गम को भूलने के लिए एक डेट प्लान करता है, जहां उसकी मुलाकात एक ऐसी लड़की से होती है जो सोशल एक्टिविस्ट है। ऐसे में दो अलग-अलग विचारों के लोग कैसे एक दूसरे की सोच और जीवन को प्रभावित करते हैं, कहानी इसी बारे में है।

क्यों देखनी चाहिए ‘फील्स लाइक इश्क़’ 

कुल मिलाकर नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क़’ की ये कहानियां दिल को छू लेने वाले अहसास को बयां करती हैं। ये कहानी आपको अपने साथ या अपने आस-पास हो रही घटनाओं का अहसास करती है। इनके किरदार आज के वक्त और समाज से निकले हैं जो फिल्मी हीरो-हिरोइन वाली इमेज से इतर काफी रियल लगते हैं। हो सकता है ये कहानियां आपको रोमांचित न करें, हां पर बेहतर फील जरूर कराती हैं।

क्या हैं ‘फील्स लाइक इश्क़’ की ख़ामियां

अगर बात करें इस सीरीज की ख़ामियों की तो ये नेटफ्लिक्स की बाकी एंथोलॉजी सीरीज की तरह उतनी प्रभावी नहीं है, कि दर्शकों के ज़ेहन में कोई याद छोड़ जाए। आप इसे टाइम पास के रूप में देख सकते हैं, पर इससे रोमांच की उम्मीद करना बेमानी होगा।

ये भी पढ़ें-
Ray review: रोंगटे खड़े कर देनी वाली कहानियों की नई क़िस्त है नेटफ्लिक्स सीरीज ‘रे’, पढ़ें रिव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *