netflix original hindi movies

Netflix original hindi movies: नेटफ्लिक्स पर हिंदी की बेहतरीन फिल्में, जिन्हें देखना ट्रीट से कम नहीं है

सस्ता इंटरनेट और लॉकडाउन के खाली समय ने भारत में मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेट फॉर्म की मांग बढ़ा दी है.. आज सैकड़ों ओटीटी प्लेट फॉर्म हैं, जहां हिंदी से लेकर क्षेत्रीय भाषाओं में ऑनलाइन फिल्में और वीडियो कंटेंट उपलब्ध हैं। पर इन सबके बीच नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्मों netflix original hindi movies की कुछ अलग ही बात है.. और इसकी वजह ये है कि नेटफ्लिक्स ने भारतीय सिने प्रेमियों की नब्ज पूरी तरह पकड़ ली है और वो यहां के दर्शको के मिजाज के मुताबिक कंटेट प्रस्तुत कर रहा है।

वैसे तो नेटफ्लिक्स पर हिंदी सिनेमा की तकरीबन 100 फिल्में उपलब्ध हैं, पर यहां हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स की कुछ बेहतरीन ओरिजनल हिंदी फिल्मों, कि कहीं अगर आप अपने लिए अच्छी फिल्म का चुनाव करने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ये काम आपके लिए आसान हो जाए। दरअसल, हम आपको नेटफ्लिक्स की कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी इनका आनंद ले सकें।

‘द व्हाइट टाइगर’ The white tiger

सबसे पहले हम बात करने जा रहे हैं ‘द व्हाइट टाइगर’ की, जोकि नेटफ्लिक्स की भारत ही नहीं पूरी दुनिया में पहले नंबर की फिल्म के रूप में काबिज रह चुकी है। दरअसल, इस फिल्म को दो वजहों से खास तरजीह दी जा सकती है, एक ये कि इसमें राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा जैसे दो दिग्गज कलाकारों को एक साथ पहली बार स्क्रीन पर नजर आए हैं, तो दूसरा कि अगर आपको वास्तिवक और सामाजिक मुद्दे वाली  फिल्मों में दिलचस्पी है तो फिर ये आपके लिए स्पेशल साबित हो सकती है।

कहानी की बात करें तो ये रमीन बहरानी के निर्देशन में इस फिल्म का केंद्र बिहार के एक कोल माफिया का परिवार है, जिसके मालिक और नौकर के बीच के वर्ग संघर्ष के जरिए ये फिल्म सीधे तौर पर देश की जातीय, सामंतवादी और राजनीतिक भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करती है। फिल्म में जहां राजकुमार राव, प्रियंका चोपड़ा और महेश मांजेकर ने अपने शानदार अभिनय से जान डाल दी है, तो वहीं नौकर के किरदार में आदर्श गौरव दिल जीत लेते हैं।

लूडो Ludo

अगर आप खालिस मनोरंजन की फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो अनुराग बसु की ये फिल्म आपके लिए बेहतर साबित होगा, क्योंकि इसमें नमकीन कॉमडी है तो रिश्तों और प्यार का इमोशनल डोज भी, एक्शन भी और आज के जमाने का रोमांस भी। दरअसल, इसमे एक साथ चार बेहद अतरंगी कहानियां चल रही हैं और सभी किरदार एक दूसरे जुड़े हुए हैं। फिल्म में एक संवाद है “इंसान क्या है? लाइफ की बिसात पर हरी, नीली, लाल, पीली गोटियां.. और इन सबका पासा है ऊपर वाले के हाथ।”

पंकज त्रिपाठी सनकी गैंगेस्टेर, अभिषेक बच्चन यंग एंग्री मैन तो राजकुमार राव दिल हार चुके आशिक और आदित्य कपूर कैजुयल टाइप के रिलेशनशिप में हैं। चारों के लाइफ में चल रही गतिविधियां एक-दूसरे जुड़ी होती हैं जो सिचुएशनल कॉमेडी पैदा करती हैं। कुल मिलाकर अनुराग बसु की प्रयोगधर्मी फिल्म काफी रोचक है।

‘बुलबुल’ Bulbul

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी बुलबुल एक हॉरर फिक्शन है, जिसमें भूत-प्रेत से कहीं अधिक आपको समाज का काला सच डराता है। दरअसल, 1881 के बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित इस कहानी का केंद्र बुलबुल है, जो 6 साल की छोटी सी उम्र में जमीदार परिवार के बड़े बेटे से ब्याह दी जाती है, पर वो अपने हमउम्र देवर सत्या से आकर्षित होती है, थोड़े दिनों में सत्या पढ़ाई के लिए लंदन चला जाता है।

netflix original hindi movies

फिर कहानी 20 साल आगे बढ़ती है और सत्या वापस लौटता है, पर अब ज़मींदार परिवार की पूरी स्थिति बदल चुकी है.. बड़ा भाई जहां हवेली छोड़ कर जा चुका है तो दूसरे की हत्या हो चुकी है और बुलबुल ठकुराइन के रूप कामकाज देख रही है। वहीं दूसरी तरफ गांव में कई सारी रहस्यमयी हत्याएं हो रही हैं, जिसके लिए लोग किसी चुड़ैल को जिम्मेदार ठहराते हैं। ऐसे में जब आखिर में इन हत्याओं और चुड़ैल के राज से पर्दा उठता है तो कहानी बेहद इमोशनल मोड़ लेती है और ये फिल्म ज़मींदारी व्यवस्था, पितृसत्ता, बाल विवाह से लेकर घरेलू शोषण जैसे मुद्दों को उजागर करती है।

‘रात अकेली है’ Raat akeli hai

जब हम बात netflix original hindi movies कर रहे हैं तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की फिल्म ‘रात अकेली है’ को कैसे भूल सकते हैं, जिसमें न सिर्फ दो दिग्गज कलाकारों एक साथ स्क्रीन पर देखने का मौका मिलता है, बल्कि इस मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म की कहानी भी अपने आप में काफी रोचक और पॉवरफुल है। कहानी की बात करें तो ये फिल्म ठाकुर परिवार के मुखिया की हत्या से शुरू होती है, जिसमें शक के दायरे में परिवार के लोग ही शामिल हैं।

netflix original hindi movies raat akeli hai

पर आखिर में जब इस कत्ल का राज खुलता है तो ये आम क्राइम ड्रामा से आगे बढ़कर सोशल मैसेज देने वाली फिल्म बन जाती है, जो सीध तौर पर पितृसत्ता और महिलाओं के खिलाफ हो रहे घरेलू शोषण पर प्रहार करती है।

सीरियस मेन Serious men

सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी ‘सीरियस मेन’ मनु जोसफ की नावेल पर आधारित फिल्म है, जोकि जाति, वर्ग और वर्ण के आधार पर बंटे समाज पर व्यंग करती है। कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपने बेटे आदि को जीवन में वह सबकुछ हासिल करते हुए देखना चाहता है, जो वो जातिगत और सामाजिक भेदभाव के चलते उसे नहीं मिल पाया।

netflix original hindi movies

पर सामाजिक बराबरी की इस चाह और अपने बच्चे को विलक्षण प्रतिभा संपन्न दिखाने की महत्वाकांक्षा में वो खुद कई हदें पार करता जाता है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य किरदार के रूप में अपने दमदार अभिनय से सामाजिक मुद्दें वाली इस फिल्म को भी दर्शकों के लिए बेहद सरल और सहज बना दिया है।

त्रिभंगा Tribhanga

जब हम बात नेटफ्लिक्स पर मौजूद हिंदी की बेहतरीन फिल्मों Netflix original hindi movies की कर रहे हैं तो हाल ही में रिलीज हुई त्रिभंगा को कैसे भूल सकते हैं। आज के समय में जब महिला केंद्रित फिल्मों का चलन चल पड़ा है, ऐसे में फिल्म त्रिभंगा तीन पीढ़ियों की औरतों के किरदार के जरिए वास्तविकता के धरातल पर महिलाओं की उम्मीदों और रिश्तों की बारिकियों को परखती है।

netflix original hindi movies tribhanga

रेणुका शहाणे के लेखन और निर्देशन में बनी इस फिल्म में काजोल ने जहां बेबाक एक्ट्रेस अनुराधा का किरदार निभाया है, तो वहीं तन्वी आज़मी उनकी मां और नामी लेखिका नयनतारा के किरदार में हैं और मिथिला पालेकर काजोल की बेहद सीधी सुशील बेटी के रूप में दिखती हैं । इन्ही तीन किरदारों के जरिए रेणुका शहाणें ने तीन पीढ़ियों के आपसी द्वंद और उलझें रिश्तों की दास्तां बुनी है।

सर Is Love Enough Sir

अगर मनोरंजन से इतर आप विशुद्ध आर्ट फिल्मों के कदरदान हैं तो फिर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘सर’ आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, इस फिल्म को 2018 में कांस फिल्‍म फेस्टिवल में दिखाया गया था, जिसने मसाला फिल्मों से अलग हटकर प्रेम की एक अलग परिभाषा को चरितार्थ किया है… यहां पहली नजर का प्यार नहीं कि हीरोइन को देखते ही हीरो प्यार में पड़ जाए बल्कि ये तो दो अलग-अलग पृष्टभूमि से आए लोगों के बीच पनपें प्यार की कहानी है जो अधूरी रहकर भी पूरी जैसी लगती है।

netflix original hindi movies SIR

दरअसल, अब तक छोटे-बड़े पर्दे पर अमीर मालिक और गरीब नौकरानी के बीच के प्रेम सम्बंध तो बहुत दिखाए गए हैं, पर ये फिल्म मालिक और नौकरानी के बीच रूहानी रिश्ते को दर्शाती है, जिसमें न्‍यू यॉर्क से पढ़कर आया युवक एक गरीब, विधवा और खुद्दार फितरत वाली नौकरानी के प्रति आकर्षित होता है और आखिर में सामाजिक बंदिशों के बीच पनपा ये प्रेम इन्हें अपने जीवन आगे बढ़ने की सीख देता है।

तो ये हैं Netflix original hindi movies की लिस्ट.. अगर आपने अब तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो अब जरूर देख लें । इसके साथ ही नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म और सीरीज के बारे में भी हमारी वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

2 thoughts on “Netflix original hindi movies: नेटफ्लिक्स पर हिंदी की बेहतरीन फिल्में, जिन्हें देखना ट्रीट से कम नहीं है

  1. बहुत ही बेहतरीन, आपकी लेखनी उम्दा है और जिन सीरीज के बारे ंंमे आपने बताया है वो सभी अछ्हे हईण।

  2. ये सभी सीरिज काफी दिलचस्प हैं और जिस तरह से आपने रिव्यू किया है वो भी राहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *