ये ओटीटी प्लेटफॉर्म की ही देन है कि अब बड़े फिल्मी सितारों के अलावा क्षेत्रीय कलाकारों को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल पा रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं स्कैम 1992 वाले प्रतीक गांधी, जिन्हें इस सीरीज के जरिए न सिर्फ रातों-रात सोहरत मिली बल्कि भारतीय सिनेमा में स्थाई पहचान भी। हाल में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ प्रतीक गांधी की आने वाली फिल्म का ऐलान हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर भी प्रतीक गांधी काफी मशहूर हो चुके हैं, जहां उनकी हर नई तस्वीर पर फैंस दिल खोलकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात करते हैं।
बात करें प्रतीक गांधी के इंस्टाग्राम अकाउंट की तो वहां उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जोकि किसी भी आउटसाइडर कलाकार के लिए बड़ी बात है। इंस्टाग्राम पर प्रतीक गांधी अपने निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि प्रतीक गांधी pratik gandhi एक गुजराती फिल्म और थिएटर अभिनेता रहें है।बताया जाता है कि प्रतीक के रीजनल फिल्मों को देखने के बाद ही हंसल मेहता ने उन्हें वेब सीरीज स्कैम 1992 में मुख्य किरदार के लिए चुना था।
View this post on Instagram
हंसल मेहता के इस चुनाव पर प्रतीक भी पूरे खरे उतरे हैं। स्कैम 1992 के लिए प्रतीक को क्रिटिक्स से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी काफी तारीफें मिली हैं।
View this post on Instagram
वहीं प्रतीक गांधी जल्द ही निर्देशक अरशद सईद की फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ में तापसी पन्नू के साथ नज़र आने वाले हैं।
View this post on Instagram
कहानी की बात करें तो ये एक इनवेस्टिगेटिव कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें तापसी एक चुलबुली पुलिस अधिकारी के किरदार में होंगी तो वहीं प्रतीक एक बिगड़ैल लड़के के रोल में नज़र आएंगे। यानी कि एक तरफ जहां इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प नजर आ रही हैं तो वहीं दो दिग्गज कलाकारों को एक साथ स्क्रीन पर देखना भी लाजवाब होगा।