अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के किरदारों ने खासा सुर्खियां बटोरी हैं। कालीन भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू भैया, बीना त्रिपाठी जैसे किरदार के बीच गोलू गुप्ता के किरदार ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है।गौरतलब है कि गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी मिर्जापुर सीजन 2 में जितनी संजीदा और गंभीर नजर आई हैं, निजी जिंदगी में ठीक उसके विपरीत काफी बिंदास और खुशमिजाज हैं। होली के खास मौके पर श्वेता का यही बिंदास अदांज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
दरअसल, श्वेता त्रिपाठी की अपनी फैन फॉलोइंग हैं जिनके लिए वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होने अपनी एक फोटो शूट की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं, जिसमें श्वेता का दिलकश अंदाज देखते ही बनता है।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों में श्वेता पीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बालों में पीले और सफेद रंग के फूल के साथ मैचिंग ज्वैलरी में श्वेता बिलुकल दुल्हन जैसी नजर आ रही हैं। ऐसे में लगता है कि ये किसी ब्राइडल फोटो शूट की तस्वीरें हैं।
View this post on Instagram
श्वेता त्रिपाठी के इस दिलकश अंदाज पर फैंस भी जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं, महज कुछ ही घंटों में इन तस्वीरों को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
वहीं हाल ही में श्वेता त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के कुछ पोस्टर्स शेयर किए थें। इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए श्वेता ने मिर्जापुर 3 के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर की थी, जिसके बाद मिर्जापुर 3 को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो चला है।
View this post on Instagram
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो बहुत जल्द श्वेता त्रिपाठी, नेटफिलिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्टर ताहिर राज भसीन आने वाले हैं।