Hindi thriller web series

क्राइम थ्रिलर सीरीज पसंद हैं तो ये लिस्ट जरूर चेक कर लें

इस डिजिटिल युग में इंटरटेनमेंट का दूसरा नाम है वेब सीरीज, कॉमेडी से लेकर थ्रिलर आजकल हर मिजाज की सीरीज दर्शकों का दिल बहला रही हैं। वैसे तो भारतीय दर्शकों का एक बड़ा वर्ग ‘मनी हाइस्ट’ जैसी विदेशी सीरीज का मुरीद बन बैठा है, जिन्हें इंडियन कंटेंट से अब कोई खास लगाव नहीं रहा । पर देखा जाए तो कई ऐसे इंडियन सीरीज हैं, जिनका सस्पेंस और थ्रिलर अलग ही रोमांच देता है। खासकर जबसे नेटफिलिक्स और अमेजन प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर कंटेंट बनाने लगे हैं, तबसे कई बेहतरीन हिंदी सीरीज सामने आई हैं। इस आर्टिकल हम आपको ऐसी ही कुछ बेस्ट हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

पाताल लोक

बेस्ट हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज की इस लिस्ट में हमने पहले नम्बर पर रखा है अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई पाताल लोक की। वैसे नाम के चलते आप ये न सोचिएगा कि ये कोई पौराणिक कथा वाली सीरीज है, जिसमें धरती के नीच बसे लोक को दिखाया गया है। असल में ये इसी धरती पर बसे इंसानी समुदाय के बीच के वर्ग संघर्ष की कहानी है। इस कहानी का केंद्र है अपने घर-परिवार और अतीत से तंगहाल एक पुलिस इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी, जो डिपार्टमेंट के साथ ही अपने परिवार के सामने भी खुद को साबित करने की जद्दोजिहद में जी रहा है ।

पाताल लोक वेब सीरीज

ऐसे में उसे जब एक हाई प्रोफाइल केस की जांच मिलती है तो वो कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हटता। वहीं ये केस देखने में जितना ही हाई प्रोफाइल है, इसकी जड़े उतनी ही नीचे तक पहुंची हुई हैं, जिसके जांच के जरिए समाज के ऊपरी तबके से लेकर निचले तबके की कई काली परतें खुलती जाती हैं। हांथीराम के किरदार में इस वेब सीरीज के जरिए जयदीप अहलावत ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

असुर

क्राइम थ्रिलर सीरीज पसंद करने वाले दर्शकों के लिए साल 2020 में आई सीरीज असुर अलग ही रोमांच लेकर आई थी। दरअसल, IMDB पर 10 में से 8.4 रेटिंग पाने वाली में कामयाब रही वेब सीरीज ‘असुर’ साइंस और माइथोलॉजी के तानेबाने पर आधारित है। सीरीज असुर का पूरा टाइटल है.. ‘असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड‘, जिसका मुख्य किरदार बचपन की एक घटना के कारण खुद को असुर मान बैठा है। वैसे उसके पास तेज दिमाग और दुनियादारी का पूरा ज्ञान है, ऐसे में वो एक चक्रव्यूह रचता है, जिसमें दो क्राइम अफसर फंसते चले जाते हैं।

असुर वेब सीरीज

इस तरह आठ एपिसोड की इस वेब सीरीज़ में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं घटती जाती हैं कि आगे की कहानी के बारे में अंदाजा लगाना असंभव सा लगता है। कुल मिलाकर वूट सेलेक्ट पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज की कहानी अपने आप में बेहद रोचक और अलग है, जो दर्शकों को अलग ही अनुभव देती है।

आर्या

डज़ वेब सीरीज पोनाज़ा पर आधारित इस क्राइम ड्रामा की कहानी अपने आप में काफी दिलचस्प है। कहानी की बात करें तो ये आर्या सरीन नाम की एक लेडी डॉन के जीवन और संघर्ष की कहानी हैं, कि कैसे पति की हत्या के बाद बच्चों की सुरक्षा के लिए आर्या को मजबूरन परिवार के गैर कानूनी धंधे में उतरना पड़ता है और वहां उसे दुश्मनों के साथ ही अपने करीबियों के चालबाजी का भी शिकार होना पड़ता है।

सुष्मिता को आर्या के लिए दादा साहेब फालके बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया है

इन सबके साथ पति के कातिलों की तलाश भी जारी रहती है और अंत में कातिल के खुलासे के साथ कहानी और भी दिलचस्प बन पड़ती है। इस तरह से 9 एपिसोड वाले इस वेब सीरीज की कहानी ऐसी है कि आप एक बार इसे देखना शुरू करेंगे तो फिर इसे खत्म कर ही आपको सुकून मिलेगा। वहीं सुष्मिता ने एक सशक्त महिला के किरदार में अपनी अदाकारी से जान डाल दी है।

अ सिंपल मर्डर

हमारी इस लिस्ट में बीते साल आई मोहम्मद जीशान अय्यूब की वेब सीरीज ‘अ सिंपल मर्डर’ भी शामिल है, जिसकी डार्क कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। कहानी की बात करें तो इसका मुख्य किरदार मनीष पैसों की तंगी के चलते बीवी के तानों से परेशान है, ऐसे में जब एक दिन उसे गलती से 10 लाख के बदले एक मर्डर की सुपारी मिल जाती है, तो वो उसे मना नहीं कर पाता और निकल पड़ता है एक सिंपल मर्डर की राह पर। ये मर्डर उसे ऐसे रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाती है, जहां कई सारी अप्रत्याशित घटनाएं घटती हैं।

A-Simple-Murder

हालांकि कहानी को कुछ ऐसे ढ़ाला गया है, इस क्राइम सीरीज में अच्छी खासी डार्क कॉमेडी देखने को मिलती है। कलाकारों की बात करें तो इस सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रिया आनंद, यशपाल शर्मा और सुशांत सिंह जैसे दिग्गज कलाकार ने बेहतरीन काम किया है।

सेक्रेड गेम्स

ये नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल भारतीय सीरीज है, जोकि विक्रम चंद्रा के 2006 के उपन्यास ‘सैक्रेड गेम्स’ पर आधारित है। कहानी की बात करें तो इसमें एक ईमानदार पुलिसवाले सरताज (सैफ अली खान) का अतीत मुंबई के सबसे ताकतवर गैंगेस्टर गणेश गायतोंडे (नवाज) से जुड़ा होता है, जिसकी रहस्यमयी चेतावनी मुंबई को बचाने के लिए उस अफ़सर को दौड़ने पर मजबूर कर देती है। पूरी सीरीज इसी पुलिस चोर के इसी खेल पर आधारित है, जिसमें मुंबई की अंडरवर्ल्ड की दुनिया का काला सच सामने आता है।

Nawazuddin-Siddiqui-Sacred-Games-success

देखा जाए तो इसकी कहानी 80-90 के दशक के मसाला फिल्मों सरीखी ही थी, पर इसे अनुराग कश्यप और विक्रामादित्य मोटवाणे के डायरेक्शन में जिस तरह पेश किया गया वो अपने आप कल्ट बन गया। इसके साथ ही ये गणेश गायतोंडे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अदाकारी का ही कमाल था कि सेक्रेड गेम्स का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला और इसके दूसरे सीजन के लिए भी दर्शकों में आकर्षण बना रहा है और उसे भी खूब सराहा गया । वहीं नवाजुद्दीन की मुख्य भूमिका वाले इस सीरीज में सैफ अली खान, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी की उपस्थिति ने भी इस वेब सीरीज का रोमांच और बढ़ा दिया।

अपहरण

वैसे अगर हम बात बेस्ट हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज की कर रहे हैं तो ऑल्ट बालाजी की रोमांच और सस्पेंस से भरपूर ‘अपहरण’ सीरीज को कैसे भूल सकते हैं। कहानी की बाते करें तो अरुणोदय सिंह स्टारर ये एक्शन-थ्रिलर रुद्र नाम के एक पुलिस वाले की कहानी है। रुद्र को अपनी ईमानदारी के चलते भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम में जेल जाना पड़ता है और जब वो वापस आता है, तो वो अपनी लाइफ को पटरी पर लाने के लिए खुद ही जुर्म का रास्ता पकड़ लाता है।

अपहरण वेब सीरीज

उसे एक लड़की के अपहरण की फिरौती मिलती है, रुद्र इसे आसान समझकर स्वीकार कर लेता है, क्योंकि ये फिरौती खुद उसकी सौतेली मां देती है। पर अपहरण के दौरान ही लड़की का कत्ल हो जाता है और तभी रुद्र की नौकरी भी बहाल कर दी जाती है, जिसके चलते उसी लड़की के अपहरण की जांच उसे मिलती है। ऐसे में कहानी बेहद दिलचस्प और रोमांचक बन पड़ी है। अगर अब तक आपने ये सीरीज नहीं देखी है तो अब भी ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं। यकीन मानिए मनोरंजन का ऐसा डोज़ मिलेगा कि आप मनी हाइस्ट को थोड़ी देर के लिए तो भूल ही सकते हैं।

ये भी पढ़ें-
Netflix original hindi movies: नेटफ्लिक्स पर हिंदी की बेहतरीन फिल्में, जिन्हें देखना ट्रीट से कम नहीं है

One thought on “क्राइम थ्रिलर सीरीज पसंद हैं तो ये लिस्ट जरूर चेक कर लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *