इस डिजिटल युग में मनोरंजन पाना आसान है, पर बेहतर मनोंरजन पाना काफी मुश्किल। ऐसे में 90 के दशक के सीरियल की याद आना लाजमी हैं, जिन्हें देखने के लिए हम पूरे हफ्ते इंतजार करते थें। खासकर अगर आपका बचपन 90 के दशक में गुजरा है तो निश्चित तौर पर उस दौर के सीरियल के साथ आपकी सुनहरी यादें जुड़ी होंगी। अगर अभी भी आप उन सीरियल को मिस करते हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि उनमें से कुछ सीरियल आज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। इस आर्टिकल में आपको यही बताने जा रहे हैं 90 के पॉपुलर सीरियल को आप ऑनलाइन कहां और कैसे देख सकते हैं।
फौजी
साल 1989 में आई फौजी सीरियल से शाहरुख खान के एक्टिंग करियर की शुरूआत हुई थी। हालांकि उस वक्त ये कोई नहीं जानता था कि इस शो में शरारती कमांडो ट्रेनी के किरदार में दिखने वाला लड़का एक दिन बॉलीवुड का किंगखान बन जाएगा। वैसे फिर भी उस दौर में रोचक कहानी और बेहतरीन एक्टर्स के चलते इस शो की लोकप्रियता खूब थी।
अगर आप शाहरुख के सीरियल फौजी के फैन रहे हैं तो आपको बता दें कि ये सीरियल आप आज भी ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं। दरअसल, फौजी सीरियल इरोस नाउ और अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं, जहां इसे देखा जा सकता है।
मालगुड़ी डेज
आर के नारायण की कहानियों पर आधारित मालगुडी डेज़ भी 90 के दशक का वो धारावाहिक था जो खासा लोकप्रिय हुआ। इसमें कई सारी रोचक कहानियों के नाट्य रूपांतरण 39 एपिसोड के रूप में प्रसारित हुये।
गौरतलब है कि इस सीरियल में दिखाये गए रेखाचित्रों को लेखक के भाई और टाईम्स ऑफ इंडिया के जानेमाने कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण ने तैयार किया था। अगर आप भी मालगुड़ी डेज के दर्शक रह चुके हैं और इसे दोबारा देखना चाहते हैं तो बता दें कि इस सीरीयल को आप अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
शक्तिमान
बात अगर 90 के पॉपुलर सीरियल की हो रही है तो मुकेश खन्ना स्टारर शक्तिमान को कोई कैसे भूल सकता है। 90 के उस दौर के बच्चों के लिए शक्तिमान वो सुपरहीरो था, जो न सिर्फ पर्दे पर बुराई के प्रतीक दुश्मनों को मात देता था, बल्कि बच्चों को खेल-खेल में ही कई अच्छी बाते भी सीखा जाता था।
अगर आपका बचपन भी शक्तिमान वाले 90 के दशक में गुजरा है तो निश्चित तौर पर इसके साथ आपकी सुनहरी यादें जुड़ी होंगी। ऐसे में अगर आप अपनी इन यादों को ताजा करना चाहते हैं, तो बता दें इस डिजिटल युग में ये बेशक सम्भव है। दरअसल, शक्तिमान के कुछ एपिसोड अमेजन प्राइम पर उपलब्ध हैं, जहां आप उन्हें कभी ऑनलाइन देख सकते हैं।
श्री कृष्णा
ऑनलाइन मौजूद 90 के पॉपुलर सीरियल की इस लिस्ट में 1993 में प्रसारित धार्मिक सीरियल श्री कृष्णा भी है। रामानंद सागर द्वारा निर्मित इस सीरियल में भगवान श्री कृष्ण के बाललीला से लेकर महाभारत युद्ध तक के प्रसंग को जिस तरह से दिखाया गया था, वो बेहद ही रोचक था। ऐसे में रविवार को प्रसारित होने वाले इस सीरियल के लिए दर्शक पूरे सप्ताह इंतजार करते थें।
इसके बाद भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित कई धारावाहिक बने, पर जो दर्शकों का जो स्नेह और श्रद्धा रामानंद सागर के श्री कृष्णा को मिला वो किसी और को नहीं मिल सका। अगर आप भी श्री कृष्णा के प्रशंषक रहें है तो बता दें ये सीरीयल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध है, जहां आप इसे फ्री में देख सकते हैं।
शाका लाका बूम बूम
साल 2000 में डीडी नेशनल पर प्रसारित सीरीयल ‘शाका लाका बूम बूम’ बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ था। जादुई पेंसिल पर आधारित ये सीरियल संजू नाम के बच्चे की थी, जिसे पेंसिल से ड्रा कर कुछ भी मिल सकता था। ऐसे में इस जादुई पेसिंल के चलते हर एपिसोड में कुछ रोचक घटनाक्रम देखने को मिलते थें।
अगर ‘शाका लाका बूम बूम’ से आपके बचपन की भी यादें जुड़ी हैं, तो आप इसे डिज्नी हॉटस्टार पर ताजा कर सकते हैं, जहां इसके कुछ एपिसोड उपलब्ध हैं।