अपने बोल्ड कंटेंट के लिए ओटीटी जगत में मशहूर, एमएक्स प्लेयर (MX Player) लगातार अपने शोज को लेकर चर्चा में रहता है। यदि बात की जाए क्राइम थ्रिलर की तो एमएक्स प्लेयर के हिस्से में एक से बढ़कर एक शोज आतें हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही एक लिस्ट लाए हैं, जिसमें हम चर्चा करेंगे एमएक्स प्लेयर की ऐसी बेहतरीन सीरीज (MX Player web series) की, जिन्होनें रोमांच और थ्रिल के दम में दर्शकों के दिल में जगह बनाई हैं।
आश्रम (Aashram)
MX Player web series की इस लिस्ट में सबसे पहले आती है बॉबी देओल अभिनीत चर्चित सीरीज ‘आश्रम’। कंटेंट की बात करें तो आश्रम सीरीज के माध्यम से भारत में बाबाओं के आश्रम की आड़ में चल रहे गोरखधंधों को उजागर करने का प्रयास किया गया है। साथ ही भक्तों की अंधश्रद्धा पर भी चोट की गई है। इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन और त्रिधा चौधरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। बता दें कि सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है।
हैलो मिनी (Hello mini)
MX Player web series की इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आती है साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज ‘हैलो मिनी’। दरअसल, यह कहानी एक युवती (अनुजा जोशी) के इर्द-गिर्द घूमती है जो कुछ समय पहले ही एक नई जॉब के साथ मुंबई में रहने आई है। जिसके कुछ दिनों बाद ही अनुजा के साथ कुछ अप्रत्याशित घटनाएं घटती हैं जिससे कहानी डर के साथ थ्रिलर का रोमांच प्रदान करती है। हैलो मिनी के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं जिन्हें एम एक्स प्लेयर पर देखा जा सकता। तीनों सीजन्स में लगभग एक जैसी पृष्ठभूमि को जगह दी गई है।
रक्तांचल (Raktanchal)
बात जब MX Player web series की हो रही है तो रक्तांचल को कैसे भूल सकते हैं। रक्तांचल एक क्राइम ड्रामा है जो पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश के 80 के दशक की वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। उस समय जब राज्य के विकास कार्यों को टेंडरों के माध्यम से वितरित किया गया था। वसीम खान के आपराधिक साम्राज्य, टेंडर माफिया को एक युवा अपराधी विजय सिंह द्वारा चुनौती दी जाती है जो प्रतिशोध से प्रेरित है। जबकि वसीम खान एक अपराधी की भूमिका में है। विजय एक अच्छा आदमी है, जो एंटी हीरो होने के बावजूद लोगों की यथासंभव सेवा करता है। शो में कांति कुमार झा और निकेतन धीर मुख्य भूमिका में हैं।
एक थी बेगम (Ek Thi Begum)
मुंबई और अंडरवर्ल्ड की दौर की पुरूष प्रधान फिल्म और वेबसीरीज आपने बहुत देखी होंगी। लेकिन ‘ एक थी बेगम’ इसी पृष्ठभूमि की महिला प्रधान सीरीज है। सीरीज में अनुजा साठे सपना दीदी के किरदार में नजर आती है। जो अपने पति की मौत का बदला लेने के दाऊद इब्राहिम और पूरे अंडरवर्ल्ड से भिड़ जाती है। अंडरवर्ल्ड को एक महिला के नजरिए से दिखाने पर इस सीरीज को दर्शकों ने बेहद सराहा था। एक थी बेगम का दूसरा सीजन इसी महीने 30 सितंबर को एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगा, जिसमें पहले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।
समानांतर (Samantar)
MX Player web series की इस लिस्ट में समानांतर भी शामिल है। दरअसल, समानांतर एक बेहद बारीकी से लिखा हुआ साइकोलॉजिकल ड्रामा है, जिसकी जड़े पुनर्जन्म से जुड़ती है। शो में स्वप्निल जोशी और नीतीश भारद्वाज की जुगलबंदी को दिखाया गया है। स्वप्निल जोशी को एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति एक रूप में दिखाया गया जो अपने भविष्य को जानने के लिए निकल पड़ता है एक ऐसी व्यक्ति की तलाश में जिसका अतीत हूबहू उसके भविष्य से मिलता है। सीरीज दो हिस्सों में एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है।
भौकाल (Bhaukaal)
पुलिस पृष्ठभूमि पर आधारित इस वेब सीरीज में मोहित रैना उत्तर प्रदेश के एक आई पी एस अधिकारी के किरदार में नजर आतें हैं। जो अपनी ईमानदारी के दम पर यूपी के गुंडाराज के भौकाल को समाप्त करने का बीड़ा उठाता है। इस सीरीज की कहानी नवीन शिकेरा नामक आईपीएस अधिकारी के जीवन पर बेस्ड है। जिन्होंने मुजफ्फरनगर की शौकीन गैंग का सफाया किया था। सीरीज में मोहित रैना जबरदस्त एक्शन लुक में नजर आते हैं।